रांची । झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र के पुत्र अंकित राज ने अवैध बालू के कारोबार से पांच साल में करीब आठ एकड़ जमीन खरीदी। जमीन से सबंधित दस्तावेज में जमीन का कागजी मूल्य 1.70 करोड़ रुपये दर्ज है। ईडी के अनुसार, अंकित राज बालू के अलावा अन्य कई तरह के व्यापार में शामिल है। कुछ कंपनियों मे उसके साथ दूसरे करीबी लोग भी शामिल है। बालू के कारोबार के लिए बनायी गयी कंपनी उसी के नाम पर है। अंकित राज की कंपनी का नाम मेसर्स अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड है। इसके अलावा मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज पर भी उसका पूरा नियंत्रण है. मां अष्टभुजा सिरामिक्स नाम की कंपनी पर भी अंकित राज का पूरा नियंत्रण है. इडी ने अंकित राज को बालू के अवैध कारोबार में भी लिप्त पाया है।

अंकित राज ने यह जमीन हजारीबाग जिले के विभिन्न मौजा में खरीदी है। जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 2019 से 2023 के बीच की गयी है। पांच साल में15 सेल डीड के सहारे जमीन की खरीद की गयी है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्री वर्ष 2023 में हुयी। जमीन खरीद से संबंधित दस्तावेज में वर्णित ब्योरे के अनुसार वर्ष 2019 में जमीन की रजिस्ट्री सिर्फ दो बार हुई। 2022 से जमीन खरीद में अचानक तेजी आयी और रजिस्ट्री की संख्या बढ़ने लगी। 2020 में अंकित के नाम सिर्फ एक ही रजिस्ट्री हुई थी। इस रजिस्ट्री के सहारे नयाखाप मौजा के खाता नंबर 26 के प्लॉट नंबर 718 की 9.31 डिसमिल की खरीद की गयी. दस्तावेज में जमीन का मूल्य नौ लाख रुपये दर्ज है। 2021 में चार सेल डीड से अंकित के नाम पर जमीन खरीदी गयी। 2022 में दो सेल डीड जमीन की खरीद की गयी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version