पटना । बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बम धमाके करने की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो राइफल, चार जिंदा बम और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई नेउरा थाना की पुलिस ने की। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जैतीपुर गांव में कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी सामने आने पर पटना में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में हैं।

इस कार्रवाई को पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जैतीपुर गांव में कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दानापुर डीएसपी-2 पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें नेउरा थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय समेत स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वनाथ पासवान, गणेश कुमार, अविनाश कुमार, रमेश कुमार और अनीश कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कुछ अपराधियों के नक्सली गतिविधियों से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है, जिसे लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है। बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है।

पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों के साथ और कौन-कौन शामिल हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version