
पूर्णिया। पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिनकी हत्या हुई है, उनकों जलाया भी गया है। यह वारदात मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटमा गांव में होना बताई जा रही है, इस घटना में पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मरने वालों में तीन महिलायें और दो पुरुष शामिल है। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन बताकर बेहरमी से मार डाला गया है। पांच लोगों को मारने में 200 से अधिक लोग शामिल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार के पांच सदस्यों को घेर कर पहले भीड़ ने इतना पीटा की वह सभी अधमरे हो गये, उसके बाद उन्हें जला दिया गया। वहीं घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौंके पर पहुंच गई है।
जिन लोगों की हत्या हुई हैं उनमें बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं। इन सभी की हत्या तंत्र मंत्र का आरोप लगाकर की गई है।
पूर्णिया के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल ने बताया है कि “शुरुआती जांच से पता चलता है कि टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या की गई। ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया। घटना रविवार रात की है।” पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है।