
रांची। झारखंड में कोयला तस्कर बेखौफ कर रहे हैं अवैध खनन। गिरिडीह के सीपी साइडिंग में अब दिन में धड़ल्ले से कोयला की चोरी कर रहे हैं। सीसीएल कर्मियों के विरोध करने पर मारपीट करते हैं। सीसीएल के लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव, टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मनोज कुमार, वेब ब्रिज में तैनात तस्लीम अख्तर के साथ साथ सुरक्षा में तैनात महिला होम गार्ड शकुंतला और प्रीति एवं दो अन्य महिला गार्ड ने जब चोरों को साइडिंग से जाने को कहा तो चोरों ने इन कर्मियों पर ही हमला कर दिया और सुरक्षाकर्मियों को जमीन पर पटक दिया।
मामले की सूचना कर्मियों ने जीएम के साथ साथ पीओ को दी। सीसीएल के अधिकारी ने मुफ्फसिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को सूचना दी। थानेदार ने तुरंत अवर निरीक्षक संजय कुमार को दलबल के साथ मौके पर भेजा तब चोर भागे।
मनीष ने बताया कि साइडिंग के अंदर चोर घुस थे, एक युवक कोयला के पास खड़ा था। जब उसे हटने को कहा तो खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ कहने लगा.. कहते कहते उसने कई साथियों और ग्रामीणों को बुला लिया फिर मारपीट शुरू कर दी। तस्लीम ने कहा कि उसे जमीन पर पटक कर पीटा। ं महिला होमगार्ड शकुंतला और प्रीति ने बताया कि वे लोग चोर को खदेड़ रही थी, चोरों ने साइडिंग के साहब के साथ मारपीट शुरू कर दी. वे लोग पहुंची तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई।
अवर निरीक्षक संजय कुमार ने पूरे घटना की जानकारी ली। चोरों और हमला करने वालों का हुलिया भी लिया. अवर निरीक्षक ने कहा कि सीसीएल कर्मी को आवेदन देने को कहा।