नई दिल्ली । घरेलू शेयर मार्केट में सोमवार को भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही लाल निशान में खुले। एशियाई बाजारों में गिरावट और मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने से शेयर मार्केट में गिरावट आई है। अमेरिका ने ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं जिसके बाद निवेशकों में डर का माहौल है। सुबह 9:40 बजे बीएसई सेंसेक्स 808 अंक यानी 0.98% गिरकर 81,599 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी50 इंडेक्स 217 अंक यानी 0.87% फिसलकर 24,895 पर आ गया। इस गिरावट से बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये घटकर 44.75 लाख करोड़ रुपये रह गया।

सेक्टरों की बात करें तो निफटी आई में 1% से ज्यादा की गिरावट आई। इसकी वजह यह है कि Accenture ने लगातार तीसरे साल आउटसोर्सिंग ऑर्डर्स में गिरावट दर्ज की है। इससे ग्लोबल टेक स्पेंडिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी 0.5% से 1% तक नीचे खुले।

कच्चे तेल में उछाल : ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं। कच्चे तेल की कीमतें जनवरी के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। ब्रेंट क्रूड 1.33 डॉलर (1.76%) बढ़कर 76.79 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं WTI में 1.39 डॉलर (1.88%) की तेजी आई और यह 75.26 डॉलर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान ब्रेंट 81.40 डॉलर और WTI 78.40 डॉलर तक पहुंच गए थे, जो पांच महीने का उच्चतम स्तर था। ईरान ओपेक का तीसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है। ऐसे में डर है कि होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद किया जा सकता है। यह एक महत्वपूर्ण समुद्री रास्ता है, जिससे दुनिया का लगभग 20% कच्चा तेल गुजरता है। ईरान के प्रेस टीवी के अनुसार ईरान की संसद ने इस जलडमरूमध्य को बंद करने का एक प्रस्ताव पारित किया है। हालांकि ईरान पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुका है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version