नई दिल्ली । जुलाई का महीना बैंक ग्राहकों, ट्रेन यात्रियों, क्रेडिट कार्ड धारकों आदि के लिए कुछ खास बदलाव लेकर आ रहा है। ये बदलाव पैसे और सेवाओं से जुड़े हैं। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। इसके नियम धीरे-धीरे पूरे महीने में लागू होंगे। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक आदि ने ATM फीस, सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। ये बदलाव 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।

  1. एक्सिस बैंक के नियमों में बदलाव
    एक्सिस बैंक ने बचत खातों और ट्रस्ट खातों के लिए कुछ फीस में बदलाव किया है। ये नई फीस 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगी। बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने की मुफ्त सीमा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्ज को भी बदल दिया है। इसका असर बहुत सारे खाताधारकों पर पड़ेगा। इनमें बचत खाता, एमआरआई खाता और ट्रस्ट खाता वाले लोग शामिल हैं। 1 जुलाई 2025 से एक्सिस बैंक या दूसरे बैंकों के एटीएम से मुफ्त सीमा के बाद पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज लगेगा। यह चार्ज 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से बढ़कर 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन हो गया है। यानी इसमें 2 रुपये की वृद्धि हुई है।
  2. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड जरूरी
    1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और ऐप से तत्काल टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड से पहचान करना जरूरी होगा। इसका मतलब है कि टिकट बुक करने के लिए आपको अपना आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से लिंक करना होगा और उसे वेरिफाई करना होगा। इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड से OTP (वन-टाइम पासवर्ड) वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। नए नियम के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंट तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
  3. ICICI बैंक के सर्विस चार्ज में बदलाव
    ICICI बैंक ने कुछ सेवाओं के लिए सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। बैंक के ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाओं के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। इनमें डिमांड ड्राफ्ट, मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के ATM से पैसे निकालने, कैश जमा करने और निकालने, और डेबिट कार्ड की फीस शामिल हैं। ये नए चार्ज 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगे।
  4. छोटी बचत योजनाओं में बदलाव
    सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तय करेगी। ये दरें जुलाई से सितंबर की तिमाही के लिए लागू होंगी। इन छोटी योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, एफडी, एनएससी, पीपीएफ, केवीपी आदि शामिल हैं। सरकार हर तीन महीने पर इन योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज की समीक्षा करती है। 1 जुलाई से इन योजनाओं पर कितना ब्याज मिलेगा, इस बारे में सरकार 30 जून तक घोषणा कर देगी।
  5. क्रेडिट कार्ड में बदलाव
    एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव जुलाई 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों में कुछ एसबीआई कार्ड पर मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा बंद होना, एचडीएफसी बैंक द्वारा नए लेनदेन शुल्क और रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा लागू करना और मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड को धीरे-धीरे कोटक लीग क्रेडिट कार्ड से बदलना शामिल है। कार्डधारकों को नुकसान से बचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की नई शर्तों को ध्यान से देखना चाहिए।
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version