छत्तीसगढ़ : स्वच्छता और शिक्षा ही जन-जीवन में बेहतरी की बुनियाद है। स्वच्छ भारत से ही समृद्ध भारत की नींव रखी जायेगी। शनिवार को ये बातें भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहायक सेनानी केशव चंद्र महतो ने कहीं। 

वे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बकरकट्टा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े में बोल रहे थे। इस दौरान केशव ने बच्चों और ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी और स्वच्छता ही सेवा के लिए शपथ दिलाया।

कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गयी तथा बकरकट्टा के मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। आईटीबीपी की 40वीं वाहिनी के सेनानी अनन्त नारायण दत्ता के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान में आईटीबीपी और सीजीपी के जवानों के अलावा बकरकट्टा प्राथमिक स्कूल के बच्चों, शिक्षक तथा ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version