रांची : मेन रोड स्थित होटल रैडिशन ब्लू में शुक्रवार को केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। होटल में होनेवाले इस सालाना इवेंट में गेस्ट ने जमकर इंज्वाय किया। बच्चे और बड़े इस मौके पर सांता क्लॉज की ड्रेस पहने नजर आये। मौके पर होटल रैडिशन ब्लू की ईडी नंदिनी गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस खुशहाली का त्योहार है और इस मौके पर मेरा संदेश यही है कि सब लोग खुश रहें और फैमिली और दोस्तों के साथ इंज्वाय करें। क्योंकि क्रिसमस का पर्व आनंद का पर्व है।
हर साल होती है केक मिक्सिंग सेरेमनी
वहीं होटल के जीएम हेमंत मेहता ने कहा कि क्रिसमस एक ऐसा इवेंट है जो नवंबर में न्यू इयर की तैयारी के लिए शुरू हो जाता है। यूरोप के साथ इंडिया में भी इसका प्रभाव रहा है। हर साल नवंबर के अंत में होटल रैडिशन ब्लू में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।
यह हमारा सालाना इवेंट है। इस मौके पर गेस्ट को इनवाइट किया जाता है। केक मिक्सिंग सेरेमनी में ढेर सारे ड्राई फ्रूट को लिकर में मिक्स किया जाता है। एक महीने तक ये फ्लेवर पकड़ेंगे। इससे बननेवाली केक लंबे समय तक चलती है।
इसी से क्रिसमस केक बनता है। उन्होंने कहा कि इस इवेंट का मकसद है कि साल अच्छी तरह से बीत गया बाकी जितने दिन बचे हैं हंसी-खुशी से उसे इंज्वाय करिए।