कोलकाता, एजेंसियां : कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम ने बृहस्पतिवार को कहा कि नगर निगम गार्डन रीच में ढही इमारत के मलबे में तब तक तलाश और बचाव अभियान जारी रखेगा, जब तक कि आखिरी शव बरामद न हो जाए।

हकीम ने यह यह घोषणा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा 72 घंटे तक तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद बुधवार शाम को इसे बंद करने की घोषणा की।

अवैध निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत आसपास के घरों पर गिरने से उसके मलबे में दबकर 10 लोगों की जान चली गई और 17 अन्य घायल हुए हैं।

एनडीआरएफ के अभियान को इस आधार पर बंद किया कि अब मलबे से शव नहीं मिल सकता। इसके बाद कोलकाता नगर निगम(केएमसी) ने घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान अपने हाथ में ले लिया है।

स्थानीय विधायक हकीम ने कहा, ‘‘मैंने निजामी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि केएमसी मलबे के नीचे उनकी तलाश जारी रखेगा।’’

स्थानीय लोगों ने केंद्रीय एजेंसी के फैसले का विरोध किया और दावा किया कि कि इमारत के गिरफ्तार प्रवर्तक मोहम्मद वसीम के सहयोगी निजामी अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने अनुरोध किया कि यदि निजामी का शव मलबे के नीचे दिखता है, तो उसे सम्मानजनक तरीके से निकाला जाए। उन्होंने आशंका जताई कि तलाशी अभियान के दौरान लाश क्षत-विक्षत हो सकती है।

हकीम ने यह भी कहा कि केएमसी पास की एक इमारत को गिराने के संबंध में स्थानीय लोगों से परामर्श करेगी। उन्होंने कहा कि उक्त इमारत अन्य इमारत की ओर झुक रही है, जिससे निवासियों को खतरा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version