छत्तीसगढ़ : 40 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ब समवाय बगारझोला के पदाधिकारियों की ओर से जिला के सी.जी. के अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम ग्वालगुंडी में जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत 40वीं वाहिनी के कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता कमांडेंट के मार्गदर्शन और विनोद कुमार द्वितीय कमान के कुशल नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अनुराधा धावालीकर की उपस्थिति में ग्राम गुवालगुंडी की महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों की निशुल्क जांच की गई तथा दवाइयों का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर ब समवाय बगारझोला 40 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहायक कमांडेंट केशव महतो ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्राम वासियों में स्वास्थ्य एवं हाइजीन से संबंधित जागरूकता को बढ़ाना तथा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना था। कैंप में सभी जरूरतमंद ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर कोपरो के सरपंच दिनेश बोरकर, पंच छोटे लाल, गुवालगुंडी की उप सरपंच शुकुवरो और कुमारिये बाई मिताइन भी उपस्थित रहीं। आईटीबीपी के इंस्पेक्टर राजीव कुमार, हवलदार पंकज और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्थानीय जनता ने क्षेत्र में आईटीबीपी की ओर से चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। ऐसे कल्याणकारी कार्यों से आईटीबीपी के प्रति स्थानीय जनता का विश्वास बढ़ा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version