बोकारो। जिले के फुसरो थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने ज्ञान ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग की। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

बताया जाता है कि संचालक ज्ञानेश्वर प्रसाद सोनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान दो बाइक सवार उनकी दुकान के पास पहुंचे और फायरिंग कर भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि गोली दुकान के शीशे में लगी, जिससे कारण वह बाल-बाल बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा व गोली बरामद किया है।

दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड के बाद व्यवसायी संघ फुसरो व राजनीतिक दलों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। घटना के संबंध में दुकान ज्ञानेश्वर प्रसाद सोनी ने बताया कि गोली किसने चलाई इसकी जानकारी नहीं है लेकिन एक सप्ताह पूर्व मैसेज के जरिये उन्हें रंगदारी की धमकी दी गयी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बेरमो पुलिस को दी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version