बोकारो। बेरमो अनुमंडल के ललपनिया जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र स्थित लुगु पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक, 25 लाख के ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन एवं अन्य ईनामी नक्सलियों की छिपे होने की सूचना पर बुधवार को इलाके में कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप समेत अन्य पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

इस दौरान सुरक्षा बलों ने लुगू पहाड़ पर सर्च आॅपरेशन चलाया और नक्सलियों का बंकर ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में पुलिस ने नक्सली पत्रिका और खाद्य सामग्री समेत कई सामान बरामद किए हैं। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और नक्सलियों का बंकर ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि लुगू पहाड़ पर शीर्ष नक्सली जमे हुए हैं। इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च आॅपरेशन चलाया और कामयाबी मिली। सुरक्षा बलों का सर्च आॅपरेशन जारी है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version