बोकारो। जिले के बोकारो के सेक्टर 9 में 18 जुलाई को हुई शंकर रवानी की चर्चित हत्याकांड में शामिल शूटर बीरेंद्र प्रसाद यादव को धनबाद से बोकारो पुलिस ने कल देर शाम गिरफ्तार कर शूटर के निशानदेही पर हुई छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस ने छपेमारी में एक एके 47 राइफल 2 मैगजीन 92 गोलियां, एक कार्बाइन दो मैग्जीन, एक सिक्सर पिस्तौल, चार 9 एमएम के पिस्टल तथा 100 कारतूस के अलावा 64 पेटी विदेशी शराब सहित हत्याकांड में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद किया है। बोकारो पुलिस ने सम्भवत: पहली बार किसी आपराधिक गिरोह के पास से इतनी मात्रा में घातक हथियार बरामद किया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version