रांची। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) द्वारा आयोजित घरेलू महिला टी 20 लीग की शुरूआत 5 सितंबर से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 सितंबर तक चलेगा और इसमें राज्य की पांच प्रमुख टीमों के बीच मुकाबले होंगे।

आयोजकों ने बताया कि इस लीग में भाग लेने वाली टीमों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इस बार की प्रतियोगिता में रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटस, धनबाद ड्रैगन्स, दुमका डायनामोज और बोकारो वारियर्स टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के दौरान कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक दिन दो मुकाबले होंगे।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करना और महिला क्रिकेटरों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का एक मंच प्रदान करना है। आयोजकों ने कहा कि इस लीग के माध्यम से युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया जाएगा और महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version