रांची : शहीद चौक स्थित शहीद स्थल सह स्मारक पर शनिवार को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आगत अतिथियों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात् उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में डॉ राम प्रवेश शिक्षाविद तथा पूर्व प्राचार्य ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव भले ही आज हमारे बीच नहीं है परन्तु उनलोगों ने अपनी छोटी आयु में अपनी कुर्बानियों द्वारा ऐसी बुनियाद रखी कि उसी पर स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र का महल खड़ा है।

उन तमाम शहीदों का संघर्ष और त्याग की गौरव गाथा बीते दिनों के साथ और अधिक प्रासंगिक होती जा रही है।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और महान समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया के जन्म दिवस पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।  

आज की श्रद्धांजलि सभा में किशन अग्रवाल, शंकर आज़ाद, रवि दत्त, सुबोध कुमार, हरदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, सूर्यनारायण, अयाज अख्तर, लाल चितरंजन शाहदेव आदि ने भी विचार रखे।

वक्ताओं ने इस बात को दुःखद बताया कि आज के कुछ स्थानीय समाचार पत्रों में शहीद भगत सिंह एवं अन्य शहीदों का जिक्र तक नहीं है. विमल किशोर, व्यवस्थापक, शहीद स्मारक समिति, रांची ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version