रांची। रांची के खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक पर शनिवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने कोयला लदी तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया गया है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की गई है। जिससे उस इलाके के लोग सहमे हुए हैं। इस घटना की सूचना के बाद खलारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया गया।
वरीय पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे
इसके साथ ही मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, बुढ़मू थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। राजधानी रांची के आसपास की ग्रामीण इलाकों में यह पहली घटना नहीं है। लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट भी है। कार्रवाइयां भी हो रही है। बावजूद इसके अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
5-6 हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे लगातार ऐसी वारदातों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इससे पहले भी हुई घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई अपराधियों और टीपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। वहीं खलारी की इस आगजनी की घटना को लेकर खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि हाईवा के ड्राइवर ने बताया है कि आलोक गिरोह के 5 से 6 हथियारबंद अपराधी पहुंचे थे। उन्होंने हाईवा को आग के हवाले किया और हवाई फायरिंग भी की। आशंका ये जताई जा रही है कि शुक्रवार को पुलिस ने आलोक उर्फ राहुल तुरी के घर की कुर्की की गई थी। जिसके बदले में अपराधियों द्वारा इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।
ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश
दरअसल नक्सलियों के सफाए के साथ ही स्प्लिंटर ग्रुप अपनी धमक ग्रामीण क्षेत्रों में बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि स्प्लिंटर ग्रुप के द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट पर, ट्रक, गाड़ियां समेत मशीनों को आग के हवाले किया जाता है और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की जाती है। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है और खलारी में हुई इस आगजनी की घटना के बाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।