पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी कथित प्रेमिका अनुष्का यादव पर चुप्पी तोड़ी है। अनुष्का यादव के साथ तस्वीर और पोस्ट सामने आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने अपनी दिल की बातें रखी है। अनुष्का यादव के साथ वायरल तस्वीर चर्चा में आने के बाद तेजप्रताप ने एक टीवी चैनल को दिये गए इंटरव्यू में कहा है कि प्रेम सब करते हैं। प्यार किया तो किया। इसमें कोई गलती नहीं है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर कहा कि कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।

तेज प्रताप यादव से जब अनुष्का के साथ उनकी वायरल पोस्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- ‘वो मेरा ही पोस्ट था और हमले ही डाला था उसको। मैं उन चीजों पर कुछ कहना नहीं चाहता हूं। जब तेज प्रताप यादव ने पूछा कि बाद में आपने कहा था कि यह पोस्ट किसी की ओर से डाला गया था? तब इस पर तेज प्रताप ने कुछ नहीं कहा।’

जनता के दिल से कोई नहीं निकाल सकता: तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रेम सभी लोग करते हैं, प्रेम आप भी करते होंगे, किसे क्या कीमत चुकानी पड़ी। प्रेम किया तो कोई गलत नहीं किया, प्रेम किया जो किया। प्रेम सबलोक करते हैं। अभी इसकी वजह से क्या कुर्बानी देनी पड़ी है, हम इस पर नहीं जाना चाहते हैं, हम जनता के बीच जाना चाहते हैं। कोई जनता के दिल से किसी को नहीं निकाल सकता है।

लालू के लाल गर्लफ्रैंड के घर पहुंचे : आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव आज अनुष्का यादव के घर पहुंचे । जहां वो करीब 6-7 घंटे रहे. घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इसे पारिवारिक रिश्ता बताया। उन्होंने कहा, “यहां से मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए हम आए हैं यहां. इसमें कोई रोक थोड़े ही आने जाने पर । सबसे मिलते-जुलते रहते हैं. पारिवारिक रिलेशन है तो हम आए हैं यहां पर ।

चुनाव लड़ने का जताया इरादा : मीडिया के द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर किए गए एक सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जनता के दिल से निकाल नहीं सकता. मैं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. तेज प्रताप यादव ने इस दौरान अपने विरोधियों पर निशाना साधना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दुश्मन घर के अंदर है या बाहर. दुश्मन हर जगह है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version