चतरा। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। प्रत्याशी और पार्टी के नेता व कार्यकर्ता वोट मांगने में जुट गए हैं। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक की तस्वीरें सामने आई है। 13 नवम्बर को होने वाले चतरा विधानसभा चुनाव से पूर्व महागठबंधन कार्यकर्ताओं में जमकर नोक झोंक हुई है।

चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखंड के गोमे गांव के निकट शनिवार को जनसंपर्क अभियान में जाने से पूर्व राजद कार्यकर्ताओं में पेट्रोल लेने के दौरान आपस में झड़प हुई है। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि राजद कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जनसंपर्क से पूर्व पेट्रोल पंप पर राजद कार्यकर्ताओं में झड़प व मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। चतरा में राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधु रश्मि प्रकाश प्रत्याशी हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version