पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक नामचीन कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। गोली लगने के बाद खेमका को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटना के राम गुलाम चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोपाल खेमका को गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी पहले गोली मारकर हत्या हो चुकी है। घरवालों का आरोप है कि थाने के नजदीक होने के बाद बी पुलिस 3 घंटे बाद पहुंची। उधर FSL की टीम ने मौके से सैंपल उठाए हैं।

जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। पटना के सीनियर एसपी ने गोपाल खेमका के गोली मारे जाने की पुष्टि की है। खेमका को घर के पास गोली मारी गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं DGP विनय कुमार ने इस मामले में STF को अपराधियों को ढूंढ निकालने की जिम्मेदारी दी है।

अपराधी गोपाल खेमका की ताक में पहले से घात लगाए बैठे थे। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका रात में बांकीपुर क्लब से घर लौट रहे थे। रामगुलाम चौक के पास जैसे ही वो अपनी गाड़ी लगा कर उतरे, अपराधियों ने उनके सिर में ही गोली मार दी। बड़ी बात ये है कि वारदात से थाना, एसएसपी आवास, डीएम आवास ज्यादा दूरी पर नहीं है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है।

बेटे का हुआ था मर्डर : 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका को वैशाली में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस केस में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। बड़ी बात ये कि जिस अपराधी मस्तु सिंह को गिरफ्तार किया गया, जमानत पर रिहा होने के बाद उसकी भी हत्या कर दी गई थी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version