
रांची । राजधानी इस वर्ष एक बार फिर खेलों के भव्य आयोजन की साक्षी बनेगी। सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ 21 सितम्बर को होगा और इसका समापन 25 दिसम्बर को किया जाएगा। इस महोत्सव का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ युवा, विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री लगातार युवाओं से प्रतिदिन एक घंटा खेल मैदान में बिताने का आह्वान करते रहे हैं। इसी उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
12 अक्टूबर को मैराथन में शामिल होंगे 25 हजार युवा
सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 21 सितम्बर को मोराबादी मैदान से होने वाले साइक्लोथन से होगी, जो OTC मैदान तक पहुंचेगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 25 हजार युवाओं की भागीदारी की उम्मीद है। संजय सेठ ने बताया कि महोत्सव का आयोजन झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों—रांची, हटिया, कांके, खिजरी, सिल्ली और इचागढ़—में आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
पारंपरिक व आधुनिक खेल : इस बार महोत्सव में पारंपरिक खेलों के साथ-साथ ओलंपिक खेलों को भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, तीरंदाजी, वुशु, एथलेटिक्स, लॉन बॉल, रस्साकसी, पिट्टो और गिल्ली-डंडा जैसे खेल होंगे। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी वर्ग इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिताएं विधानसभा स्तर पर आयोजित होंगी और फाइनल मुकाबले रांची में खेले जाएंगे। विजेताओं को पुरस्कार और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही, विजयी खिलाड़ियों को Namo Feet India Leaders के रूप में कार्य करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
क्या है शेड्यूल
21 सितम्बर – साइक्लिंग (मोराबादी से OTC मैदान तक)
12 अक्टूबर – मैराथन (मोराबादी से OTC मैदान तक)
8-9 नवम्बर – फुटबॉल (सीनियर वर्ग), विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में
29-30 नवम्बर – फुटबॉल (जूनियर वर्ग), विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में
6-7 दिसम्बर – टेनिस बॉल क्रिकेट (सभी विधानसभा क्षेत्र), लॉन बॉल्स (आर.के। आनंद बॉल्स ग्रीन), वुशु (बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी)
13-14 दिसम्बर – तीरंदाजी (सिल्ली स्टेडियम, तोरियन वर्ल्ड स्कूल रांची), एथलेटिक्स (बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी)
19-20 दिसम्बर – कबड्डी (जूनियर एवं सीनियर वर्ग), सभी विधानसभा क्षेत्रों में
25 दिसम्बर – समापन समारोह व खेल कार्निवाल (योगा एवं वेलनेस कैंप, गिल्ली-डंडा, लगोरी, सैक रेस, स्पून-मार्बल रेस आदि)
योग व मनोरंजन : खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ योग एवं वेलनेस कैंप भी लगाए जाएंगे, ताकि प्रतिभागियों और नागरिकों को तनावमुक्त जीवन की दिशा में प्रेरित किया जा सके। 25 दिसम्बर को समापन अवसर पर Fun Games भी होंगे, जिसमें हर वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। पत्रकार वार्ता में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप, उदय साहू, चंचल भट्टाचार्य, राजकुमार जैन और रमेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। संजय सेठ ने कहा कि खेल संस्कृति और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव को नए रूप और ऊर्जा के साथ आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी सांसद खेल महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट अथवा बारकोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।