
पटना। वोट अधिकार यात्रा के दौरान कथित रूप से प्रधानमंत्री की मां को की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार उपाध्याय की अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। परिवाद पत्र में राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव, मुकेश सहनी और मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को नामजद आरोपित किया गया है। इस मामले में सुनवाई आज होगी।
परिवाद पत्र में वक्तत्व को मानहानि एवं विद्वेष फैलाने वाला बताया गया है। परिवाद पत्र पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे ने दायर किया है। परिवाद पत्र भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5),61( 1)(2),62, 356, 351 और 353 के तहत दाखिल किया है। अदालत में यह मुकदमा परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के रूप में दर्ज किया गया है। दाखिल किए गए परिवाद पत्र में कथित रूप से राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव और मुकेश साहनी की उपस्थिति में मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा के द्वारा वोट अधिकार यात्रा के दौरान 28 अगस्त 2025 को दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को मानहानि एवं विद्वेष फैलाने वाला बताया गया है।