रांची :  रांची जिला प्रशासन ने सीता सोरेन को सुरक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है। इस वजह से सीता सोरेन का रांची आना स्थगित हो गया है।

सुरक्षा कारणों से उनकी रांची वापसी को स्थगित कर दिया गया है। सीता सोरेन के कार्यलय से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने सीता सोरेन को Z श्रेणी की सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।

प्रशासन की ओर से चुनाव का हवाला देते हुए कहा गया कि हम उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने में असमर्थ हैं। गौरतलब है कि बीते 19 मार्च को सीता सोरेन ने बीजेपी ज्वॉइन किया है।

इसके बाद 21 मार्च को केंद्र सरकार ने सीता सोरेन को दी Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता आज पहली बार रांची आने वाली थीं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version