रुद्रप्रयाग, दो अगस्त (भाषा) : बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया।

अधिकारियों ने यहां बताया कि सुबह एमआई17 के जरिए 10 श्रद्धालुओं को गौचर हवाईपट्टी पर पहुंचाया गया। बुधवार रात अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

केदारघाटी में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी भीमबली और लिनचोली से भी यात्रियों को एयर लिफ्ट कर शेरसी और गुप्तकाशी पहुंचाया जा रहा है वहीं एयर लिफ्ट में तेजी लाने के लिए वायु सेना का चिनूक एवं एमआई 17 विमान भी शुक्रवार सुबह गौचर पहुंच गए हैं। 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version