गुमला। गुमला के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में गोलीबारी करने वाले मोनू सोनी गिरोह के तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिला के मुसूरमु निवासी 21 वर्पीय कमलेश उरांव, बेदानी खुर्द निवासी 20 वर्षीय गोल्डेन कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान व जोधपुर राजस्थान निवासी 20 वर्षीय सुरेंद्र विश्नोई के नाम शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर के बाईक, एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली व मोबाईल बरामद किया गया है। वहीं घटना में शामिल दो अपराधी अब भी फरार है। जिसकी तलाश में लगातार गुमला पुलिस की एक टीम छापामारी कर रही है।

एसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए एसआइटी गठित किया था : शनिवार को एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुमला के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में लूटपाट करने पांच अपराधी आये थे। जिसमें दो दुकान के अंदर प्रवेश किये थे और एक न दुकान के मालिक पर हथियार तान दिया था। इस दौरान ज्वेलर्स मालिक के विरोध किये जाने पर उसने अपराधी ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद अपराधी बिना लूटपाट के ही भाग निकले। एसपी ने मामले के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी टीम सीसीटीवी व अन्य तकनीक संसाधनों का प्रयोग करते हुए 24 घंटे में अपराधियों की पहचान करते हुए तीन टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर छापामारी शुरू की। इस दौरान सूचना मिली की अपराधरी पलामू में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची तो अपराधियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक अपराधी विशाल चौधरी जख्मी हो गया। जिसकी पलामू पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। वहीं तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। जबकि टीम का सरगना मोनू सोनी भागने में सफल रहा। विशाल चौधरी जेजेएसमी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ पलामू जिला के चैनपुर थाना में कई कांड दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि मोनू सोनी गिरोह छतसीगढ़ व पश्चिम बंगाल में भी मोस्ट वाटेंड है। जिसकी तलाश इन राज्यों की पुलिस कर रही है। एसपी ने बताया कि कनक ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने गुमला के टोटो में किसी घर में शरण लिये हुए थे। वे दो दिनों तक लगातार दुकान की रेकी की। जिसके बाद घटना को अंजाम दिये थे। पुलिस अपराधियों को शरण देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाईक व हथियार को टोटो के ही एक घर से बरामद किया गया है। छापामारी दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुनि मो. शमीम, पुअनि तरूण कुमार, पुअनि मुनेश तिवारी, पुअनि सुमित कुमार, पुअनि राजेंद्र कुमार, आरक्षी नीरज तिवारी, पवन कुमार यादव, महेंद्र उरांव आदि शामिल थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version