गुमला । झारखंड के गुमला जिले में रिजवाना परवीन नामक एक महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति शमशाद अंसारी और उसकी दूसरी पत्नी अफसाना खातून को गिरफ्तार किया है। सिसई थाना क्षेत्र में रिजवाना परवीन की मौत 28 जून को हुई थी, जिसे हादसा बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी।

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने सोमवार को मीडिया को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिजवाना खातून के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ कि हत्या करने के बाद आरोपी इसे हादसे का रूप देने की कोशिश में जुटे थे।

बताया गया कि शमशाद ने तीन शादियां की है। पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। दूसरी पत्नी अफसाना खातून दो बच्चों के साथ पति के पास रहती थी। वहीं, शमशाद ने पिछले साल 6 नवंबर को रिजवाना परवीन से तीसरी शादी की थी। वह भी इसी घर में रहती थी। 28 जून की रात करीब 10:30 बजे आटा गूंथने के दौरान अफसाना और रिजवाना में किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद अफसाना ने कुल्हाड़ी से रिजवाना के सिर पर वार कर दिया। फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इस वारदात में पति शमशाद ने भी उसका साथ दिया। इसके बाद यह कहानी गढ़ी गई कि रिजवाना छत से उतरते समय सीढ़ी से फिसलकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

29 जून को रिजवाना के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और कपड़ा बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version