
पटना । बिहार के किसानों की मेहनत अब सिर्फ राज्य और देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनकी सब्जियां अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच चुकी हैं। हाल ही में ट्रायल शिपमेंट के तहत 1,500 किलो सब्जियां दुबई के लुलु मॉल भेजी गई थीं, जिसे वहां बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस सफलता से उत्साहित होकर सहकारिता विभाग अब बिहार की सब्जियों को नेपाल और सिंगापुर तक भेजने की तैयारी कर रहा है। विभाग का मानना है कि इससे किसानों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और बिहार सब्जी निर्यात का एक नया हब बनकर उभरेगा। सहकारिता विभाग ने न सिर्फ विदेशों तक पहुंच बनाने का प्रयास किया है बल्कि राज्य के भीतर भी किसानों और उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए पहल की है।
किसानों के लिए ‘तरकारी ऐप’ : किसानों को पारदर्शिता और सीधे बाजार से जोड़ने के लिए सहकारिता विभाग ने ‘तरकारी ऐप’ लॉन्च किया है। इसके जरिए किसान क्रय आदेश और आपूर्ति की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।
49,000 से अधिक किसान जुड़े : वर्तमान में 527 प्रखंड स्तरीय समितियां गठित हो चुकी हैं और 49,000 से अधिक किसान इन समितियों से जुड़कर लाभ उठा रहे हैं। सहकारी संघों के तहत मिनी कोल्ड स्टोरेज, सब्जी हाट, ग्रेडिंग शेड, वाहनों के लिए प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिससे किसानों की उपज को सुरक्षित रखा जा सके और बेहतर दाम मिल सके।