धनबाद। आॅन लाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ठगने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को धनबाद पुलिस ने झरिया से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को एक पासबुक में एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन मिला है। साथ ही पुलिस को इन शातिर ठगों के पास से अन्य चींजे भी मिली हैं।
यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने शनिवार को झरिया थाना में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर 10 नं का रहने वाला रविरंजन कुमार ठाकुर कुछ लोगों के साथ मिलकर आॅन लाईन गेमिंग ठगी, साईबर ठगी, मोबाईल , फर्जी एटीएम. कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों रविरंजन ठाकुर, किशोर कुमार सिंह, सुहैल अली अंसारी को गिरफ्तार किया। इनके पास से मोबाईल फोन, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड, क्यूआर कोड, बैंक खाता, चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किया गया। जांच के क्रम में अभियुक्तों के खाते से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के सबूत मिले। इस गिरोह के मास्टरमाइंड का राज्य तथा देश से बाहर रह कर ठगी कराने का भी पता चला है।