गुमला। जिले में 16 पुलिस कर्मियों को मारने वाला पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर रंथू उरांव उर्फ गुरूचरण समेत गुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सलियों में गुमला थाना क्षेत्र के कमरी निवासी जयशंकर महतो, खरका निवासी रोहित उरांव, कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कुटमा निवासी राजू अहीर व कुटमा के ही सुलेंद्र मुंडा के नाम शामिल है। नक्सलियों के पास और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक कार्रबाईन, तीन रायफल, तीन देशी कट्टा, एक देशी एकनाली बंदूक, 137 गोली, भाकपा माओवादी संगठन का पांच पर्चा, आईडर बम चार पीस जिसे नष्ट किया गया , दो माबोईल व दो बाईक बरामद किया गया।

गुरूवार को पुलिस लाइन चंदाली में प्रेस कान्फ्रेंस में डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि सरकार, पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में आॅपरेशन डब्ल बूल अभियान के तहत गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना मिली की भाकपा माओवादी के सबज जोनल कमांडर रंथू उरांव थाना क्षेत्र के आंजन हरिनाखाड़ जंगल क्षेत्र में क्रियाशील है।

गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक क्यूआरटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा आंजन जंगल की ओर जाने वाले सड़क पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो बाईक पर तीन संदिग्ध लोगों को आते देखा। जिसके रूकने का इशारा करने पर वे पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसे क्यूआरटी टीम ने बहुत ही दक्षता के साथ धर दबोचा। जिसमें भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर रंथू उरांव, जयशंकर महतो व रोहित उरांव थे। गिरफ्तार इन उग्रवादियों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी कट्टा, चार आईडी बम, 16 चक्र गोली व पांच पर्चा बरामद किया गया। वहीं पूछताछ के क्रम में हरिनाखाड़ जंगल में जमीन पर दबाकर रखे एक कार्रबाईन, तीन रायफल एक देशी एकनाली बंदूक, 115 चक्र गोली बरामद किया गया। वहीं उनकी निशानदेही पर भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य राजू अहीर व सुलेंद्र मुंडा को गिरफ्तार किया गया।

छापामारी दल में थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी घाघरा तरूण कुमार, थाना प्रभारी कुरूमगढ़ विश्वजीत कुमार, पुअनि अजय कुमार दास, आरक्षी नीरज कुमार तिवारी, पवन कुमार यादव एसपी का क्यूआरटीम शामिल थे। प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी शंभू कुमार सिंह, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version