रामगढ़। पतरातू क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह के सरगना राजा पाल उर्फ राजा बंगाली ने ऐसे करनामें किए हैं, जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। राजा के साथ उसके दोस्त राहुल कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी सोमवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि पतरातू क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता के द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गई। पोस्ट आॅफिस के पास जब पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार दो लोगों को देखा तो बाइक सवार वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उन लोगों की पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के पंचमंदिर, जी टाइप क्वार्टर निवासी राजा पाल उर्फ राजा बंगाली और कनौदागढ़ निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने राजा पाल और राहुल से बाइक (जेएच 01 डी एच 0590) के दस्तावेज की मांग की। लेकिन वे लोग कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह दोनों शातिर चोर हैं, और वह बाइक 3 दिन पहले ही रिम्स, रांची से चोरी कर पतरातू लाए थे। इससे पहले भी उन लोगों ने अटल वेंडर कचहरी मोड से एक बाइक और सेवा सदन से एक स्कूटी चोरी कर पतरातू लाए थे। जिसे एक खाली क्वार्टर में छुपा कर रखा है। उनके निशानदेही पर स्कूटी और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 01एएच 7663) को बरामद किया गया। छानबीन के दौरान पता चला कि स्कूटी की मालकिन प्रिया सिंह किशोरगंज रांची की रहने वाली है। और बाइक (जेएच 01 एएच 7663) का मालिक विशेष कार्य प्रमंडल भवन रांची के चपरासी महली कच्छप हैं । इसके अलावा जिस बाइक पर सवार होकर वे लोग घूम रहे थे, वह बाइक बरियातू डॉक्टर कॉलोनी निवासी कृष्णानंद सिंह की है। उन सभी लोगों ने अपनी बाइक चोरी होने की प्राथमिक की संबंधित थाने में दर्ज कराई थी।
राजा पाल उर्फ राजा बंगाली काफी शातिर चोर है। उसपर पहले से ही 9 मामले दर्ज हैं। राजा पाल अभी हाल में ही चोरी की एक मामले में रांची जेल गया था। जमानत पर बाहर निकलते ही उसने अपना धंधा शुरू कर दिया था। इससे पहले भी उसे पर आर्म्स एक्ट, रंगदारी, डकैती, चोरी और पोक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज किया जा चुके हैं।