रामगढ़। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान के बाहर अगर मनचले दिखे तो उन पर गाज गिरेगी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने इसी संदेश के साथ शहर में शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस के पहरे लगा दिए हैं। एसपी के आदेश पर रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने गुरुवार को रामगढ़ कॉलेज, विभिन्न सरकारी स्कूल और निजी शैक्षणिक संस्थानों के बाहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के पीछे का उद्देश्य यह था कि मनचलों को कहीं भी बैठने की जगह ना मिले। ठेले और गुमटियों की आड़ में मौजूद मनचले शरारती हरकतें करते हैं, जिसका खामियाजा छात्राओं और शिक्षिकाओं को भुगतना पड़ता है। रामगढ़ एसपी ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं के बाहर लगने वाले ठेले और खोमचे को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह वही ठेले खोमचे हैं, जहां मनचलों का अड्डाबाजी होता है।

रामगढ़ कॉलेज के बाहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने मनचलों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के बाहर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों के बाहर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।

रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि छात्राओं को किसी भी तरह की अगर परेशानी होती है तो उनके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। साथ ही अगर छात्राओं को समस्या होती है तो वे मुझे तुरंत कॉल कर सकती है, तत्काल उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version