मुंबई: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार वापसी की। पिछले कारोबार सत्र में भारी गिरावट के बाद एशियाई समकक्षों में तेजी से इन्हें समर्थन मिला।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,092.68 अंक बढ़कर 79,852.08 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 327 अंक की बढ़त के साथ 24,382.60 अंक पर रहा।