कोलकाता, एजेंसियां : कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में पांच मंजिला इमारत ढहने के बाद से लापता एक व्यक्ति का शव दुर्घटना के चार दिन बाद बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे से बरामद किया।
इसके साथ ही हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अब्दुल रऊफ निजामी उर्फ शेरू के रूप में हुई है। अब्दुल मामले में गिरफ्तार प्रवर्तक के दोस्त थे, जो इमारत निर्माण परियोजना की देखरेख करते थे।