पटना। बिहार को रविवार य् को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। गया-नवादा-किऊल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच चलने वाली वंदे भारत, दुमका होकर भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत, गया- हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन और टाटानगर से गोमो के रास्ते पटना तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जायेगा।
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल : भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुक्रवार को सफल रहा। रविवार को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इस ट्रेन को बांका होकर चलाया जा रहा है। रविवार को यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11.30 बजे बाराहाट, 12.05 बजे मंदार हिल, 13.10 बजे हंसडीहा, 13.50 बजे नोनीहाट, 14.35 बजे दुमका, 15.55 बजे रामपुरहाट, 17.00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20.00 बजे यानी रात के आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 सितम्बर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी।
गया-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल : गाड़ी सख्या- 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत गया से 11 बजे बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुगार्पुर रुकते हुए 19.00 यानी रात के सात बजे हावड़ा पहुंचेगी। 18 सितम्बर से गाड़ी संख्या 022303/022304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा।
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल : गाड़ी संख्या -020893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे टाटा से रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। बीच में मुरी, बोकारो, गोमो और गया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन 7 घंटा 15 मिनट में सफर पूरा करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या -020894 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दोपहर 2:15 बजे खुलेगी और रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल : इसी तरह गाड़ी संख्या-02249 बैधनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का उद्घाटन स्पेशल बैधनाथ धाम से 11.00 बजे खुल कर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किऊल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम व 19.55 बजे डीडीयू रुकते हुए 21 बजे यानी रात के नौ बजे बजे वाराणसी पहुंचेगी। अगले दिन 16 सितम्बर से 022500/022499वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित होगा।