
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए राज्य की दीविका दीदियों को सौगात दी। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों में लालू यादव पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस के मंच से उनकी मां को अपमानित किया गया। उन्हें गालियां दी गई। ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।
मां ही हमारा संसार, मां ही हमारा स्वाभिमान: पीएम मोदी ने कहा कि ‘मां ही हमारा संसार है। मां ही हमारा स्वाभिमान है। इस परंपरा संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं… ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं। मैं जानता हूं… आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही बिहार के लोगों को भी है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों से इस अपमान का जवाब देने की अपील भी की।
गांव-गांव में जीविका से जुड़ी महिलाओं के आसानी से मिल सकेगा पैसा : इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा, ‘आज मंगलवार को एक बहुत ही शुभ कार्य का शुभारंभ हो रहा है। बिहार की माताओं और बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है। जीविका निधि साख सहकारी संघ है, इसके माध्यम से, गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिल सकेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इससे उनके काम और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।’
अद्भुत पहल के लिए नीतीश कुमार भी को भी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं बिहार की माताओं और बहनों को जीविका सहकारी संघ के लिए बधाई देता हूं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार को भी इस अद्भुत पहल के लिए बधाई देता हूं। भारत के विकास का एक बड़ा आधार उसकी महिलाओं का सशक्तिकरण है, और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उनके जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयां दूर हों। इसलिए हम माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई कार्य कर रहे हैं।’