पटना : यशी फिल्म्स और निर्माता निशांत उज्जवल की अपकमिंग फिल्म “कभी खुशी कभी गम” का भव्य ट्रेलर आउट कर दिया गया है। इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी के बीच की कहानी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है।

फिल्म का ट्रेलर रापचिक यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसका रन टाइम 3:50 मिनट है। फिल्म में महानायक कुणाल सिंह सिंह की दमदार उपस्थिति भी फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाने वाली है।  वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म “कभी खुशी कभी गम” इंसानी रिश्तों की धूप छाँव की कहानी है।

ट्रेलर में इसकी एक झलक देखने को मिल रही है, लेकिन जब दर्शक इसे बड़े परदे पर देखेंगे तो दंग रह जायेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म “कभी खुशी कभी गम” के लिए एक बार फिर से आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी लकी चार्म साबित होंगी, जिन्हें दर्शक फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के बाद फिर से एक साथ देख पाएंगे।

इनकी जोड़ी जब भी आती है, फिल्म का हिट होना तय माना जाता है। और वैसे भी अगर देखा जाए तो दोनों गजब की अदाकारा हैं, जिन्होंने चिंटू के साथ मिलकर फिल्म के ग्राफ को और भी बढ़ा दिया है। अब फिल्म को जल्द ही रिलीज करेंगे। बस दर्शकों से आग्रह होगा कि वे इसे सपरिवार सिनेमाघरों में जाकर जरुर देखें।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक पिता की उस चाहत से होती है, जिसमें उसके बेटे की शादी हो। फिर शादी भी होती है, लेकिन उसके घर कोई बच्चा नहीं आता। इसके बाद फिर दूसरी शादी होती है. घर में अब बच्चे आ आगमन होने वाला होता है और शुरू हो जाता है बखेरा। 

उसके बाद जो होता है, उसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म में गाने और संवाद सराहनीय हैं. एक्शन भी लाजवाब है। ट्रेलर देख कर आप इसे ब्लाक बस्टर फिल्म जैसा पाएंगे, लेकिन फिल्म कैसी होगी, यह रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा। 

फिल्म “कभी ख़ुशी कभी गम” के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। निर्माता निशांत उज्जवल हैं। फिल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल एवं सुशांत उज्जवल हैं।

लेखक नन्हे पांडेय हैं. संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और शेखर मधुर हैं। डीओपी मनोज सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version