रांची। साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एनआइटी जमशेदपुर के केमिस्ट्री के प्रोफेसर प्रभात कुमार से एक करोड़ 53 लाख 83 हजार 118 रुपये की साइबर ठगी मामले में एक आरोपित को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। यह उक्त केस में दूसरी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार आरोपित एरा लक्ष्मा रेड्डी है, जो तेलंगाना के करीमनगर जिले के करीमनगर थाना-1 टाउन करीमनगर स्थित 10-4-166/बी का निवासी है। इससे पूर्व साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक आरोपित आसिफ को उत्तर प्रदेश से पकड़ा था। वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली हापुड़नगर थाना क्षेत्र के काजीवारा का रहने वाला था।

गिरफ्तारी के बाद से ही वह रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। शिकायतकर्ता प्रोफेसर प्रभात कुमार ने साइबर अपराध थाने में 20 मई को दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि साइबर अपराधियों ने उनसे वाट्सएप के माध्यम पर संपर्क कर राशि निवेश का प्रलोभन दिया था। उन्हें एक लिंक भेजा था।अपरधियों ने कहा था कि उक्त लिंक के जरिये निवेश करने पर ही मूल राशि में पांच से दस गुणा वृद्धि का लाभ मिलेगा। विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने के लिए बोला गया। साइबर अपराध थाने की पुलिस ने बैंक खातों के विश्लेषण के बाद तेलंगाना पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ा।

खाते में दो दिनों में क्रेडिट हुए हैं 58 लाख रुपये : इस कांड में शामिल आइडीएफसी फर्स्ट बैंक खाता 89394896628 में दो दिनों में 58 लाख रुपये क्रेडिट हुए हैं। इस खाते के बारे में गृह मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से जो जानकारी मिली। उसके अनुसार इस खाते के विरुद्ध सात राज्यों में 11 कांड दर्ज हैं। इन राज्यों में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना व झारखंड शामिल हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version