रांची । झारखंड के सूर्या हांसदा केस में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गोड्डा के उपयुक्त और पुलिस अधीक्षक से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगा है। आजसू की तरफ़ से संजय मेहता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज करवाया था। आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता के आवेदन पर आयोग ने संज्ञान लिया था। आयोग ने अब इस मामले में गोड्डा के डीसी, एसपी से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट माँगा है। आयोग की गंभीरता से परिजनों में न्याय की आस जगी है।
27 अगस्त को संजय मेहता के आवेदन पर आयोग में मामला दर्ज हुआ। 29 अगस्त को आयोग ने जाँच दल का गठन किया। आयोग ने एनएचआरसी के महानिदेशक (जांच) को निर्देश दिया कि वे एक विशेष जांच दल गठित करें और इस मामले की विस्तृत जांच कर 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयोग के सहायक रजिस्ट्रार बृजबीर सिंह ने इस बावत महानिदेशक को पत्र लिखा। आयोग द्वारा 02 सितंबर को गोड्डा के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करने और चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट एटीआर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

आयोग ने गोड्डा पुलिस से स्पष्टीकरण माँगा है। गोड्डा के एसपी को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है कि आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मुठभेड़ की जानकारी निर्धारित समय के भीतर आयोग को क्यों नहीं दी गई। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

वहीं आयोग में केस दर्ज कराने वाले आजसू नेता संजय मेहता ने कहा कि हम इस मामले की लड़ाई विधिक और न्यायिक स्वरूप में लड़ रहें हैं। आयोग के संज्ञान और गंभीरता से आस जगी है। आयोग ने चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट माँगी है। आयोग इस मामले में सख़्त है। पुलिस क़ानूनी तौर पर अपना कार्य करेगी तब पुलिस पर विश्वास पर प्रबल होगा। पुलिस अदालत की तरह व्यवहार करने लगती है जिससे समस्या जटिल हो जाती है। आज आदिवासी – मूलवासी को सरकार गोलियों से छलनी कर दे रही है। यह पुलिसिया बर्बरता का परिचायक है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version