पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना ही चाहिए। इसके साथ ही लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, जंगलराज पर विपक्ष के बयान पर भी  लालू यादव ने जवाब दिया। मंगलवार को लालू ने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में ये बातें कहीं।

लालू यादव ने कहा कि अमित शाह लोगों को भड़का रहे हैं। बता दें कि  लालू यादव से सवाल किया गया कि पीएम मोदी जब बिहार आते हैं, तो कहते हैं कि लालू यादव-कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण लागू कर देंगे। इस पर लालू यादव ने कहा कि वो आरक्षण के पक्षधर हैं न? वो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

जनता को सब समझ में आ गया है। लालू यादव ने पीएम मोदी के उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें प्रधानमंत्री अपनी चुनावी जनसभाओं से आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दिया। इसका जवाब देते हुए लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत की और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा’ वाले बयान पर लालू ने कहा कि वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं। साथ ही एनडीए के 400 पार के नारे पर कहा कि वो खुद ही पार हो गए हैं, इसलिए 400 पार बोल रहे हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version