पेरिस: पेरिस ओलंपिक में ‘मिरेकल गर्ल’ साबित हो रही निशानेबाज मनु भाकर ने पदकों की हैट्रिक की ओर कदम बढाते हुए 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन भी पदक से एक जीत ही दूर है ।
वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद आस्ट्रेलिया को हराकर पेरिस ओलंपिक में सातवां दिन भारत के लिये यादगार बना दिया ।
पेरिस ओलंपिक में बृहस्पतिवार को पी वी सिंधू , सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी , निकहत जरीन जैसी मजबूत पदक उम्मीदों के हारकर बाहर होने की निराशा को दूर करते हुए आठवें दिन खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया।
अब तक दो कांस्य जीत चुकी मनु ने इसकी शुरूआत की और क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहकर एक और फाइनल में पहुंची ।