गुमला। पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध गोष्ठी पुलिस केन्द्र गुमला में हुआ। गोष्ठी में एसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन पूर्वाह्न 09:00 बजे से 12:00 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनें और उसका निराकरण करें। डायन प्रथा के संबंध में आमजनों के बीच समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित जाकरूकता अभियान चलाकर आमजनों के बीच यातायात को सुदृढ़ करना, सड़क दुर्घटना को कम कर जीवन रक्षा करना तथा लोगों को तेज, लापरवाही एवं बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने के लिए जागरूक करने तथा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा किया गया।
एसपी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सप्ताह में दो बार सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, डायन प्रथा, महिला उत्पीड़न, नशापान, नशीली मादक पदार्थों का सेवन के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। मानव तस्करी एवं पलायन की रोकथाम हेतु आमजनों को जागरूक करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। ब्राउन सुगर तस्करी की रोक थाम हेतु मुख्य रूप से थाना प्रभारी, गुमला, घाघरा, बसिया, सिसई, भरनो व रायडीह को प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देश दिये गये। हत्या, बलात्कार व अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों में अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया। गृहभेदन, मोटर साईकिल चोरी व लूट से संबंधित कांडों की समीक्षा की गई तथा इसकी रोक-थाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।
जेल से जमानत पर छूटे अपराधकर्मियों के संबंध में कार्रवाई पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। लंबित कांड का निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। झारखंड के सभी जिलों में 10 सितम्बर मंगलवार को पूर्वाहन 11.00 बजे से एक साथ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस निमित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिन-जिन थाना प्रभारी व पदाधिकारियों का प्रदर्शन अच्छा रहा उन्हें पुरस्कृत किया गया तथा जिनका प्रदर्शन औसत से कम रहा उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। बैठक में सभी एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।