चतरा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चतरा कॉलेज परिसर में शनिवार को सिमरिया और चतरा विधायक का मतगणना संपन्न हो गया। दोपहर तीन बजे तक दोनों सीटों का रिजल्ट आ गया। सिमरिया में 24 राउंड और चतरा में 27 राउंड में मतगणना की गई।

सिमरिया से बीजेपी प्रत्याशी कुमार उज्जवल ने झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा को कड़े संघर्ष से लगभग 4001 मतों से हराया जबकि चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को 18401 मतों से हरा दिया है। आज निवार्ची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी विकास पांडेय मतगणना के दौरान दिनभर मुस्तैद रहे। चतरा की दोनों सीटों पर एनडीए की जीत होने की खुशी में कार्यकतार्ओं ने सड़कों में जमकर आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version