नयी दिल्ली: रोबस्टा कॉफी की अधिक मांग के कारण इस साल जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान भारत से कॉफी निर्यात 13.35 प्रतिशत बढ़कर 1,25,631 टन हो गया। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

वर्ष 2023 की समान अवधि में देश ने 1,10,830 टन कॉफी का निर्यात किया था। एशिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश भारत कॉफ़ी की अरेबिका और रोबस्टा किस्में उगाता है।

अरेबिका कॉफी बीन में रोबस्टा की तुलना में कैफीन की मात्रा कम होती है। अरेबिका का स्वाद मीठा और चिकना होता है, जबकि रोबस्टा आमतौर पर अधिक कड़वा और स्वाद में कठोर होता है।

भारतीय कॉफी बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रोबस्टा कॉफी बीन का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़कर 69,637 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 59,050 टन था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version