नई दिल्ली : भारत जैसे देश में किसी शहर के पुलिस कमिश्नर का विदाई समारोह भी गाजे-बाजे के साथ होता है लेकिन यूरोप के एक बड़े देश में शनिवार को जो देखने को मिला वो शायद ही कभी भारत में देखने को मिले।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नीदरलैंड (डच) के पीएम रहे मार्क रूटे अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद नए पीएम को सत्ता की चाबी सौंपने के बाद सीधा अपनी साइकिल के पास पहुंचे। उन्होंने साइकिल उठाई और घर की ओर चल दिए। चारों-तरफ मौजूद मीडियाकर्मी इस दौरान उनकी फोटो और वीडियो बनाते हुए नजर आए।
पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की गवर्नर रह चुकी किरन बेदी ने अपने आधिकारिक एक्स हेंडल से डच के पूर्व प्रधानमंत्री की साइकल चलाकर पीएम हाउस से विदाई लेते हुए वीडियो को शेयर किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’14 वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद, पूर्व डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने अपने उत्तराधिकारी डिक स्कोफ को आधिकारिक रूप से सत्ता सौंपने की रस्म पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ा।’
सोशल मीडिया पर इस वक्त यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रूटे साइकिल चलाते हुए ऑफिस से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके स्टाफ के सदस्य हाथ हिलाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।