गुमला। गुमला पुलिस ने पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना का खुलासा किया है। एक ज्वेलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जवाहर नगर के महबूब अंसारी, उसकी पत्नी आसमा खातून व आभूषण दुकानदार वकील सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 25 से 30 रुपए लाख के जेवरात, सोने के बिस्किट व नकदी बरामद किया है।

एसपी शंभू कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने सबसे पहले अंबुवा निवासी महबूब अंसारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि महबूब अंसारी अपनी पत्नी आसमा खातून के साथ चेयरमैन गली स्थित पूजा ज्वेलर्स जा रहा था। उसे अपने मालिक से पैसे लेने थे। वह चोरी के जेवरात बेचता है। उसके बाद पुलिस ने वकील सोनी नमक ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने 200 ग्राम के दो सोने के बिस्किट, 3 घड़ियां, कई सोने की चेन, मंगलसूत्र, सिक्के, पायल, एक हीरो बाइक, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि चोरी की घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की भी सूचना है। पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार करेगी। बता दें 19 जुलाई की रात शहर के घाटों बगीचा में डॉक्टर सुगेंद्र साय के घर से 20 लाख से अधिक जेवरात और नकद की चोरी हुई थी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version