रांची । बोकारो के गरगा ब्रिज के समीप पटाखों की दुकानों में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भयानक थी कि 66 दुकानें देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पांच दमकल गाड़यिों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
आग लगने के कारण गरगा ब्रिज के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और दुकानदार और ग्राहक इधर उधर भागने लगे।पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और धुएं के गुबार से आसमान भर गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चास और कैंप 2 तक पटाखों की आवाज सुनाई दे रही थी। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही उसके लपटें देखी जा रही थीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।