रांची । केंद्रीय आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा है कि यह विकसित भारत के लक्ष्य पर केंद्रित बजट है। उद्यमिता से लेकर आम लोगों तक का ख्याल सरकार ने रखा है। एमएसएमई को क्रेडिट गारंटी कवर पर बडी राहत की घोषणा की गई है। इससे सूक्ष्म एवं छोटे उद्यमियों को अगले पांच साल में 1.5 लाख करोड रुपये अतिरिक्त कर्ज उपलब्ध होगा। 12 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स, 100 से अधिक आयकर अधिनियम को डि-क्रिमनलाइज किया जाना स्वागतयोग्य है।

बजट में टेक्सटाइल सेक्टर काे प्रोत्साहन, फूटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता, मेक इन इंडिया को बढावा देने का उल्लेख है। भारत को खिलौनों का केंद्र बनाने की योजना भी सरकार ने बताई है। कलस्टर का विकास होने से खिलौना उद्योग को बढावा मिलेगा। यह कदम आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्योगों को भी लाभ पहुंचायेगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version