गुमला। गुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र गुमला, सिसई और बिशुनपुर में 13 नवंबर को मतदान होगा। जिसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरे मामले की जानकारी दी।

एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। जिला प्रशासन शांति पूर्ण मतदान को लेकर संकल्पित है।

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। 25 अक्टूबर तक तीनों विधान सभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 92 हजार 183 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version