कोलकाता, एजेंसियां : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बीरभूम जिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के आवास पर 14 घंटे तक की छापेमारी में संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज, एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ईडी के अधिकारियों ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में एजेंसी की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को सिन्हा के बोलपुर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया था। ईडी के अधिकारी ने बताया कि सिन्हा यह स्पष्ट नहीं कर सके कि उनके आवास पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों रखी गई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अपनी जांच के संबंध में संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई। हमने मंत्री से कुछ सवाल भी पूछे हैं।’’
केंद्रीय एजेंसी ने सिन्हा के आवास पर उस समय छापा मारा जब वह बोलपुर से लगभग 90 किलोमीटर दूर मुरारई में अपने पैतृक आवास पर थे।
ईडी अधिकारियों ने सिन्हा को बोलपुर वापस आने को कहा और वहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की।