नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।इधर, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप नेता आतिशी ने कहा कि दो साल में एक रुपये की रिकवरी ईडी नहीं कर पायी है।

उन्होंने कहा कि सीएम अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इससे पहले दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने कहा था कि यदि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो जेल से सरकार चलेगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version