गुमला। जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की जानकारी देने के उद्देश्य से एक विशेष प्रेस वार्ता की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना स्थल चंदाली पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना कर्मियों, मतगणना एजेंट के आने-जाने के बारे में जानकारी दी।
मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा होगी। साथ ही साथ उन्हें जानकारी दी कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल उपकरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। मीडिया कर्मियों को केवल कैमरा ले जाने की अनुमति दी जाएगी। बैठक में सभी को बज्रगृह के खुलने का समय, मतगणना प्रारंभ होने के समय के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 4 जून को पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र क्रमश: 66-मांडर, 67-सिसई, 68-गुमला, 69-विशुनपुर व 72-लोहरदगा है। मतगणना कार्य के सफल संचालन हेतु मांडर विधानसभा के लिए 22 टेबल, सिसई-18 टेबल, गुमला-18 टेबल, विशुनपुर-18 टेबल, एवं लोहरदगा -18 टेबल प्रति विधानसभावार क्षेत्र निर्धारित किये गये है एवं प्रत्येक टेबल के लिए 3- 3 कर्मियों की नियुक्ति की गई है एवं 20 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा 40 टेबल, पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु निर्धारित किए गए हैं जहां प्रत्येक टेबल के लिए 4 कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया जाएगा एवं सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों का इससे संबंधित प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है।साथ ही कर्मियों की विधिवत तरीके से रेंडमाइजेशन भी की जा रही हैं। इसके अलावा लॉजिस्टिक तैयारियों को भी पूर्ण कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न मुख्य चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की भी नियुक्ति कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है उसी प्रकार जिले वासियों से मतगणना दिवस के दिन भी शांतिप्रद माहौल की अपेक्षा रहेगी। इस दौरान मुख्य रूप से उपविकाश आयुक्त गुमला, अपर समाहर्ता , जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी,प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version